Wednesday, May 7, 2008

तूफाने नर्गिस

तूफाने नर्गिस
आज मायंमार है तूफाने नर्गिस का शिकार
है गलोबल वार्मिंग का उसपे यह भरपूर वार
कीजिए राहे अमल मिल जुल के कोई अख़तेयार
वरना आते ही रहैँगे यह हवादिस बार बार
हो गए बरबाद लाखोँ हैँ हज़ारोँ ला पता
लौटने का लोग जिनके कर रहे हैँ इंतेज़ार
जा बजा बिखरे हुए हैँ हर तरफ लाशोँ के ढेर
बच गए हैँ जो उन्हेँ है अब मदद का इंतेज़ार
है यह फिरत के तवाज़ुन के बिगडने का अमल
आ रहा है एक तूफाने हवादिस बार बार
क्यूँ बिगडता जा रह है संतुलन परा्कृति का
लोग करते ही नहीँ इस बात पर कोई विचार
क्योँ कयोटो सन्धि पर करता नहीँ कोई अमल
इन मसायल के लिए है नैए इंसाँ ज़िम्मेदार
अब भी गर सोचा न इस आग़ाज़ के अंजाम पर
आज मायंमार है कल होगा इसका हमपे वार
पहले रीटा आया,फिर कटरीना और नर्गिस ने आज
कर दिया है दामने इंसानियत को तार तार
आज है दरकार उनको बैनुलअक़वामी मदद
जो हैँ मायंमार मेँ तूफ़ाने नर्गिस के शिकार
आज हैँ हर मुल्क को दरपेश ऐसे सानहे
पहले बंगलादेश था सैलाबो तूफ़ाँ का शिकार
हर तरह का है पलूशन बाइसे सोहाने रूह
इस से बजने की करेँ तदबीर फ़ौरन अख़तेयार
वक़्त की है ज़रूरत आज ऐ अहमद अली
रखेँ फितरत के तवाज़ुन को हमेशा बरक़रार
डा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी
ज़ाकिर नगर, नई देहली-110025

No comments: