आज है इंफ़ारमेशन टेकनालोजी की बहार
डा.अहमद अली बरक़ी आज़मी,598।9, ज़ाकिर नगर
नई देहली-110025
आज है इंफारमेशन टेकनालोजी की बहार
कोई गूगल पर फिदा है कोई याहू पर निसार
कोई उरदुसतानो विककीपीडिया का है असीर
है किसी को सिरफ बस चिठठाजगत का इंतेज़ार
है बलाग इसपाट का गिरवीदह कोई और कोई
कर रहा है दूसरी वेबसाइटोँ पर इंहेसार
इंडिया टाइमस हो जीमेल हो, या हाटमेल
चल रहा है आई टी से आज सब का कारोबार
आज है साइंस पर हर चीज़ का दारोमदार
अब नई क़दरँ पे है अहले जहाँ का ऐतेबार
फ़ासले सब कर दिए हैँ ख़तम अब ई मेल ने
लोग आख़िर कयोँ करेँ अब नामह बर का इंतेजार
ज़िंदगी का कोई भी शोबा नहीँ इस से अलग
आज कमपयूटर पे है सारे जहाँ का इंहेसार
हो फिज़ाई टेकनोलोजी या निज़ामे कायनात
करते हैँ मालूम इस से गरदिशे लैलो नेहार
जानते हैँ लोग इस से कया है मौसम का मिज़ाज
कयोँ फ़िज़ा मेँ उड रहे हैँ हर तरफ गरदो ग़ुबार
इसका है मरहूने मिननत आज सारा मीडिया
जितने सेटलाइट हैँ सब का है इसी पर इंहेसार
है सभी सेटलाइटोँ का इस से पैहम राबता
वरलड वाइड वेब से है यह हर किसी पर आशकार
आज के युग मेँ यह है सब के लिए बेहद मुफ़ीद
पडती है इस की ज़रूरत हर किसी को बार बार
आई टी को आप भी अपनाइए अहमद अलीआज है इस के लिए माहौल बेहद साज़गार
डा.अहमद अली बरक़ी आज़मी,598।9, ज़ाकिर नगर
नई देहली-110025
आज है इंफारमेशन टेकनालोजी की बहार
कोई गूगल पर फिदा है कोई याहू पर निसार
कोई उरदुसतानो विककीपीडिया का है असीर
है किसी को सिरफ बस चिठठाजगत का इंतेज़ार
है बलाग इसपाट का गिरवीदह कोई और कोई
कर रहा है दूसरी वेबसाइटोँ पर इंहेसार
इंडिया टाइमस हो जीमेल हो, या हाटमेल
चल रहा है आई टी से आज सब का कारोबार
आज है साइंस पर हर चीज़ का दारोमदार
अब नई क़दरँ पे है अहले जहाँ का ऐतेबार
फ़ासले सब कर दिए हैँ ख़तम अब ई मेल ने
लोग आख़िर कयोँ करेँ अब नामह बर का इंतेजार
ज़िंदगी का कोई भी शोबा नहीँ इस से अलग
आज कमपयूटर पे है सारे जहाँ का इंहेसार
हो फिज़ाई टेकनोलोजी या निज़ामे कायनात
करते हैँ मालूम इस से गरदिशे लैलो नेहार
जानते हैँ लोग इस से कया है मौसम का मिज़ाज
कयोँ फ़िज़ा मेँ उड रहे हैँ हर तरफ गरदो ग़ुबार
इसका है मरहूने मिननत आज सारा मीडिया
जितने सेटलाइट हैँ सब का है इसी पर इंहेसार
है सभी सेटलाइटोँ का इस से पैहम राबता
वरलड वाइड वेब से है यह हर किसी पर आशकार
आज के युग मेँ यह है सब के लिए बेहद मुफ़ीद
पडती है इस की ज़रूरत हर किसी को बार बार
आई टी को आप भी अपनाइए अहमद अलीआज है इस के लिए माहौल बेहद साज़गार
No comments:
Post a Comment