Wednesday, October 22, 2008

चल दिया अपने मिशन पर चंद्रयान

चल दिया अपने मिशन पर चंद्रयान
डा. अहमद अली बर्क़ी आज़मी

चल दिया अपने मिशन पर चंद्रयान
हिंद की अज़मत का यह है एक निशान

कारनामा है यह इसरो का अज़ीम
हैँ सभी साँइंसदाँ जिसके महान

कामयाबी है यह एक तारीख़ साज़
मुल्को मिल्लत की बढाई जिसने शान

जश्न का माहौल है एक हर तरफ
हैँ प्रफुल्लित बच्चे बूढे और जवान

हीलियम की यह करेगा जुसतजू
जिसके होने का वहाँ पर है गुमान

आज है विज्ञान को उसकी तलाश
जिसका है क़ुर्आन मेँ वाज़ह बयान

है मुसख़्खर इब्ने आदम के लिए
चाँद, मंगल, और यह सारा जहान

सब से अशरफ आज है नौए बशर
इस लिए है हर मिशन में कामरान

हो जुनूने आगही बर्क़ी अगर
कोई भी मुशकिल नहीँ है इम्तेहान